बदायूं। बिल्सी शासन के निर्देश खोखले हो रहे साबित नहीं सुनते शासन की आला अधिकारी आए दिन लंपी वायरस से पशुओं की मौत हो रही है। कहीं सड़क किनारे तो कहीं गौशालाओं में। मामला बिल्सी तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ी खानपुर का है। जहां गांव में बने तालाब के पास मरण अवस्था में लंपी वायरस की शिकार गाय तड़प तड़प कर अपने प्राण त्याग रही है लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने गाय को देखना तो दूर की बात वहां किसी को भेज कर दिखाना भी उचित नहीं समझा है। अब से कुछ दिनों पहले इसी तहसील क्षेत्र की गौशाला में एक गाय की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। उस गाय को किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उठवा कर दफन तक करने तक की जरूरत नहीं समझी वही ग्रामीणों ने एकत्र होकर गाय को गड्ढा कर दफनाया इसी तरह बीच गांव में तालाब के पास पांच-छह दिन से गाय मरण अवस्था में पड़ी हुई है लेकिन किसी ने जाकर देखा तक नहीं है।एक तरफ जिले के आला अधिकारी शासन को गुमराह कर कह रहे हैं। कि अब तक जिले में किसी भी लंपी वायरस से किसी भी गाय की कोई जान नहीं गई है। इसी तरह सहसवान क्षेत्र में भी लंपी वायरस की शिकार होकर कई गायों ने अपने प्राण त्याग दिए। मुख्यमंत्री जी एक नजर जिला बदायूं की ओर भी डालिए जहां फोन से सूचना देने के बावजूद भी नहीं पहुंचते जिम्मेदार अधिकारी जहां भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला है।