बदायूं। योगी सरकार की आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां जिले के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह लगातार थाना प्रभारियों औ को निर्देश दे रहे हैं कि थाने पर आए हुए फरियादियों और शिकायकर्ताओं से पुलिस कर्मी अच्छा व्यवहार करें फरियादियों को जमीन पर न बैठने दिया जाए। फरियादियों को गुड़ पानी की व्यवस्था की जाए उनकी बात गंभीरता से सुनी जाए लेकिन कादचौक थाने में कुछ अलग ही चल रहा है जहां फरियादी तो जमीन पर बैठते हैं और पुलिस कर्मी कुर्सी पर बैठकर पंचायत कराते हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया है जहां फोटो में साफ दिख रहा है कि दोपहर के समय फरियादी जमीन पर बैठें हैं और हेडकांस्टेबल कुर्सी पर बैठकर पंचायत करते देखे जा सकते हैं। फोटो को देखकर कादरचौक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि कादरचौक पुलिस अनुशासन वाला कोई कार्य नहीं कर रही है। बल्कि फरियादियों को थाने में जमीन पर बैठा कर आर्थिक समझौता किया जाता है।