बरेली। जिला अस्पताल में डॉक्टर के व्यवहार से नाराज मरीजों ने हंगामा किया और वार्ड के बाहर आकर धरने पर बैठ गए बताते हैं कि जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड में 5 मरीज भर्ती हैं उनकी उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ए एम अग्रवाल ने उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया और ना ही कोई संतोषजनक उनकी जांच के बारे में जवाब दिया इस बात से नाराज होकर सभी मरीज इकट्ठे होकर हार्ड वार्ड के बाहर धरने पर बैठ गए और डॉक्टर के खिलाफ आवाज उठाने लगे उन्होंने कहा कि डॉक्टर आते नहीं है आते हैं तो दुर्व्यवहार करते हैं सही जवाब नहीं देते हैं कितनी प्लेट गिरी है क्या इलाज चल रहा हम कब तक ठीक होंगे इस प्रकार कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते इससे नाराज मरीजों ने आज बाहर आकर धरना प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए पहुंचते ही निर्देशित किया कि भविष्य में डॉक्टर को निर्देशित किया कि मरीजों के प्रति विनम्र व्यवहार रखें उन्हें पूर्ण संतुष्ट करें सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि इलाज ठीक चल रहा है इलाज में कोई कमी नहीं है जो नाराजगी है वह डॉक्टर के व्यवहार को लेकर डॉक्टर को दे दिया गया है कि भविष्य में इस प्रकार का कोई भी काम ना करें निधि पुत्री सुमेरी लाल बड़ा बाजार की रहने वाली है और 5 दिन से डेंगू वार्ड में भर्ती है उसका कहना है कि डॉक्टर राउंड पर आए और परिजनों ने पूछा तो हम से कहा बाहर चले जाओ बाहर निकाल देंगे डॉक्टर ने बड़ा दुर्व्यवहार किया इसी प्रकार एक नीरज देवी एडवोकेट पुत्री गोविंद सिंह रिछोला नवाबगंज की रहने वाली है उन्होंने बताया कि डॉक्टर ए एम अग्रवाल का व्यवहार बड़ा ही रूष्ट और असंतोषजनक था उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया ना हमें कोई जांच के बारे में बताया ना हमारी प्लेटो के बारे में बताया हम डेंगू वार्ड में भर्ती हमारी कोई केयर नहीं हो रही है इस प्रकार अनेक मरीजों ने सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने डेंगू वार्ड के मरीजों को शांत किया और धरने पर बैठे मरीजो को वापस वार्ड में भेज दिया।