बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दुर्गापुर जरीफनगर मैं जरीफ नगर थाने के समीप स्थित जन सेवा केंद्र को अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात्रि मैं नकाब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। जन सेवा केंद्र स्वामी अवधेश कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गण जरीफनगर ने बताया कि मैं रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को भी अपना जन सेवा केंद्र बंद करके चला गया फिर जब सुबह मैं जन सेवा केंद्र पर आया तो गैलरी वाली साइड बाली दीवार टूटी पड़ी तो मेरे होश उड़ गए और वह हक्का-बक्का रह गया। इसके बाद मैंने अपनी दुकान का शटर खोला और देखा की इसमें ₹40000 नगद रखे थे और एक देखा तो गेट भी टूटा पड़ा दिखाई दिया और भी सामान बिखरा सा दिखाई दिया तो फिर इसकी सूचना आसपास के लोगों को पड़ी और फिर मैंने थाना जरीफनगर को तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे जन सेवा केंद्र में चोरी हो गई है। इसकी गहनता से जांच की जाए और जल्द ही चोरों का पता लगाया जाए जिससे आने वाले समय में चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम दिया जाए। पूर्व में भी दो-तीन माह पहले थाना क्षेत्र के आसपास कई और चोरी की घटनाएं भी हुई हैं लेकिन अभी तक जरीफनगर पुलिस किसी का भी खुलासा नहीं कर पाई है। अगर इसी तरह चोरी की घटनाएं होती रहेंगी तो चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे। केंद्र स्वामी बा ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने शक्ति लाए और आने वाले समय में चोर की घटनाएं ना हो सके रात्रि गश्त की भी व्यवस्था की जाए।