बदायूं। जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में 187 वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर किया गया साथ ही उपभोक्ताओं, महिलाओं, श्रमिकों, पूर्व सैनिकों, शिक्षकों की सहायतार्थ विधिक सहायता शिविर भी आयोजित किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्र राग रघुपति राघव राजाराम का कीर्तन किया गया। तदांतर ध्येय गीत जीवन में कुछ करना है तो एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के सैंतालीसवे जन्मदिन पर पदाधिकारियों ने पौधे भेंट कर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी तथा सूचना कानून को प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से सूचना अभिप्राप्त करने हेतु सैंतालीस आवेदन विभिन्न विभागों में प्रेषित किए गए। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिलावटखोर बेलगाम है, मिलावटखोरी रोकने की जिम्मेदारी जिस विभाग की है, वह पूरी तरह विफल हो गया है। नागरिकों के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है और जिम्मेदार दीवाली के उपहार लेने और देने में व्यस्त हैं, नागरिक हितों से कोइ सरोकार नहीं रह गया है। नागरिकों से मेरा आग्रह है कि इस दिवाली पर बाजार से मिठाईयां खरीदने से परहेज करें, घर पर बनी मिठाईयों और फलों का प्रयोग करें। मिलावटखोरी के विरुद्ध बड़े नागरिक आन्दोलन की जरूरत है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, मोहन स्वरुप शाक्य, प्रदेश समन्वयक डा सुशील कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक बदायूं राम लखन, समीर उद्दीन एडवोकेट, आर्येंद्र प्रकाश, ब्रजेंद्र सिंह, नेत्रपाल आदि की सहभागिता रही।