बदायूं। जनपद के तहसील सहसवान के विकासखंड दहगवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय थानपुर में तैनात प्रधानाध्यापक अमरपाल सिंह व स्टॉप की घोर लापरवाही के कारण शनिवार को 12:00 बजे प्राथमिक विद्यालय थानपुर बंद कर दिया गया। जबकि छुट्टी होने का समय 3:00 बजे है।प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही के कारण स्कूल की दुर्दशा हो रही है और नेनिहलो के भविष्य से खिलवाड़ हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे स्कूल में आकर क्या करें शिक्षक स्कूल खोलने के के समय से लेट आते हैं समय से पहले बन्द करके चले जाते हैं। शनिवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला प्रधानाध्यापक अमरपाल सिंह ने स्कूल को छुट्टी होने के समय से पहले 12:00 बजे ही बंद कर दिया और चले गए इसे देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। देखना है शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini