सहसवन। लगातार मच्छरों के आतंक से बढ़ रहे डेंगू के मरीज मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोग भयानक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों की ओर से अब तक नगर में मच्छरों की रोकथाम के लिए कोई भी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं कराया गया है। वही डेंगू जैसे बुखार से लोग पीड़ित हो रहे हैं। वही लगातार अपनी जान भी गवा रहे हैं। मच्छरों के आतंक से लोगों में डेंगू जैसी भयानक बीमारियां जमकर फैल रही हैं। वही नगर के लोगों ने मच्छरों से निजात पाने के लिए नगर पालिका से कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की मांग की लेकिन उसके बावजूद भी नगरपालिका के कानों पर कोई जू नहीं रिंगी वही मच्छरों की आतंक की वजह से छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी डेंगू जैसी भयानक बीमारी के शिकार हो रहे हैं।