बदायूं। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने अपनी लोकसभा क्षेत्र बदायूं में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत विधानसभा सहसवान में इस्लामनगर से राजथल(4.51 करोड़) व विधानसभा क्षेत्र बिसौली में सैदपुर से वीरमपुर भदेली(3.29 करोड़) तक के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसी क्रम में चन्द्रिका देवी इण्टर कालेज बदायूं में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा आयोजित जिला युवा उत्सव 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत श्री स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष सांसद जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यंग आर्टिस्ट कैंप,यंग राइटर कैंप,ग्रुप डांस,भाषण प्रतियोगिता,युवा संवाद india@2047 इत्यादि में प्रतिभागी युवाओं एवं कार्यक्रम में वरिष्ठ युवा अधिनायक,वरिष्ठ अध्यपकगण,प्रतियोगिता में सुन्दर प्रस्तुति के लिए प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बिसौली सनवीर पाल, संजीव पहलवान, हितेंद्र शंखदार, विनोद शास्त्री, शिवम, कपिल वार्ष्णेय, उपेन्द्र मौर्य, बी.पी. मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।