बदायूं। सालारपुर क्षेत्र के गांव बावट में कई वर्षों से फर्जी तरीके से किसी दूसरी लाइन को चुरी छुपे उखाड़ कर तार और खंबे को लाकर अपनी लाइन को बना लिया है। जो अपने एक खंबे की दूरी ट्यूबेल की खींचकर अभी वर्तमान में नलकूप की विद्युत सप्लाई चला रहे हैं।और तीन खंबो की दूरी के घरेलू कनेक्शन की विद्युत सप्लाई चला रहे हैं जो दोनों जगह की लाइने फर्जी एवं अवैध तरीके से चला रहे हैं। जिसकी शिकायत मुख्य अभियंता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बरेली मंडल बरेली से गांव के ही एक व्यक्ति सोहन पाल सिंह ने शिकायत की है विधुत वितरण खंड प्रथम बदायूं के विद्युत सब स्टेशन सिलहरी से बिजली सप्लाई संचालित है। जो गांव के कनेक्शन धारक सुखबीर सिंह व देवेंद्र सिंह व रजनेश व राजेश पुत्रगण वीरेंद्र सिंह सिंह के द्वारा अपने निजी नलकूप का वोरिंग दूसरी जगह करा कर पुरानी लाइन से एक खम्भे की दूरी विभाग से विना स्टीमेंट पास कराए एवं विभाग में बिना धनराशि जमा कराएं और चोरी से विद्युत लाइन बना कर निजी नलकूप को चलाया जा रहा है। तथा इन्हीं लोगों द्वारा इसी निजी नलकूप से अपने घर को चोरी से तीन खंभों की लाइन बनाकर घरेलू बिजली जलाई जा रही है। जब की इनकी तीन खम्भो की लाइन पर एक ही घरेलू विद्युत कनेक्शन है। तथा तीन खंभों की लाइन कोई स्टीमेंट बिजली विभाग में जमा नहीं है।इस तरह से इन लोगों द्वारा गत वर्षो से बिना स्टीमेट पास कराएं बिजली चोरी की जा रही है।अब यह लोग अबर अभिंता बिजलीघर सिलहरी के आर्थिक सांठगांठ कर इस लाइन का स्टीमेट बनाकर जमा कराना चाह रहे हैं। जिससे विभागीय कार्रवाई से बच सकें शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसडीओ नवादा एवं अवर अभियंता सिलहरी बिजलीघर इन लोगों के घर जाकर बैठकर आर्थिक सांठगांठ कर और इन लोगों को बचने का संरक्षण और कनेक्शन को पीडी कराने के लिए इसकी लाइन से वर्तमान में गिदों देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह का घरेलू जुड़ा हुआ हैऔर उस कनेक्शन बंद करके और दूसरा नया कनेक्शन करके उस फर्जी लाइन पर स्टीमेट जमा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जो कि गलत है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर जेई और एसडीओ के द्वारा जांच की गई जांच कमेटी ने बताया कि कि 10 वर्ष पुराना है। जबकि तीन बर्ष पुरानी है जो जांच रिपोर्ट में गलत दर्शाया गया है। वर्तमान में मौके पर मौजूद खंभे में लिखा सन 2018 अंकित है।