विकास अधिकारी जग प्रवेश ने आज 66वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता डोरी लाल स्टेडियम में दीप प्रज्जलन कर उद्घाटन किया जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधान ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा अतिथियों का स्वागत किया। रैली के आयोजक मेजर खालिद ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया संचालन करते हुए डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा कि खेलों से समाज में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है और आपसी भाईचारा कायम रहता है। श्री फरहान अहमद सैफी ने कहा की कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से खेल की गतिविधियां शिथिल पड़ गई थी इसीलिए इस वर्ष खिलाड़ियों में बहुत ही जोशों खरोश दिखलाई पड़ रहा है क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अध्यापक रजा ने बैच लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुसुम लता राजपूत, सह जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश, डॉ मनोज कुमार, श्री आशीष कुमार, शोएब सिद्दीकी, .सी. गोस्वामी, चमन जहां अन्य प्रधानाचार्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini