बदायूं। ककोड़ा मेले को लेकर जिला पंचायत द्वारा तैयारी शुरू कर कर दी गई है। उन्होंने शनिवार को सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया था। जानकारी मिलने पर किसानों ने इसका विरोध किया। साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे। इसकी वजह से काफी समय तक काम रुका रहा।अधिकारियों के समझाने पर किसान मान गए अब सड़क बनने लगी है। रुहेलखंड के मिनी कुंभ के नाम से अपनी पहचान रखने वाले ककोड़ा मेले की तैयारी अब शुरू हो गई है। शनिवार को जिला पंचायत के ठेकेदार के माध्यम से सड़क बनाने का काम किया जा रहा था। उसी समय इसकी सूचना मिलने पर किसान वहां पर पहुंच गए उन्होंने वहां पर काम रुकवा दिया। जिला पंचायत के जेई लालता प्रसाद जेई एएन पांडेय, लेखापाल रिजवान व प्रमोद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों से बात की वे फसल के मुआवजे की मांग करने लगे या फिर सड़क दूसरी तरफ से बनाने की बात कहने लगे। अफसरों ने दूसरी जगह सड़क बनाने के लिए जगह देखी लेकिन पुराना रास्ता ही ठीक लगा। अधिकारियों ने मुश्किल से किसानों को समझाया उसके बाद काम को फिर शुरू किया गया।