सहसवान। क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों की साफ सफाई पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नियमित न किये जाने से विद्यालयों में गंदगी फैली हुई है जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है।शिक्षकों व शिक्षक संघ ने नियमित सफाई कर्मियों के विद्यालयों में न आने की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है। सहसवान ब्लॉक के अधिकांश विद्यालयों में स्वछता अभियान के तहत विभागीय जानकारी की गई तो शिक्षकों ने सफाई कर्मचारी के नियमित न आने की बात कही। क्षेत्र के गांव सगराये में देखा गया कि पंचायत सफाई कर्मी लंबे समय से गांव में नही आया औऱ जब आया भी तो स्कूल की सफाई करने को मना करता है। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक नीलम ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव को कई बार अवगत कराया जा चुका है, ग्राम प्रधान ने भी खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है।इसी तरह क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शिक्षक, बच्चे मिलकर अभियान चलाकर सफाई कर रहे हैं। “विद्यालयों में सफाई कर्मी नियमित न आने के कारण शिक्षकों व बच्चों को परेशानी हो रही है वहीं बच्चों में बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उच्च अधिकारियों से सफाई कर्मी को नियमित विद्यालय साफ करने को निर्देशित करने की मांग अधिकारियों से अध्यक्षउत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ राजन यादव ने की है।