बदायूं । जिले के घंटा घर रोड पर एक सांड जख्मी हालत में कई दिनों से इधर उधर घूम रहा था । उसके पिछले पैर के खुर का हाल बहुत बुरा था, जिस वजह से वो चलने फिरने में असमर्थ था, उसके दर्द के देख के वहीं के एक व्यक्ति जफर अंसारी ने मदद – एक कारवां के अध्यक्ष और पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को कॉल करके सूचित किया। विकेंद्र अपनी टीम के सदस्य दीपेश दिवाकर को अपने साथ लेके घंटा घर पहुंचे और उस सांड को देखा, फिर वहीं से गुजरते पुलिस कर्मी इसेंद्र मावी और अभिषेक जी ने पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की मदद उस सांड के उपचार में की।
आज वो समय है जहां शहर का हर इंसान पशुओं के बारे में सोचने लगा है, विकेंद्र की पशुओं के लिए नई पहल ने शहर में हर इंसान के मन में पशु प्रेम जगा दिया है। मदद – एक कारवां संस्था का यही सपना है कि एक दिन हर इंसान इन वेजुवानो की परवाह करे और उनका खयाल रखे।