सहसवान। नगर के मुख्य चौराहा बदायूं दिल्ली मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित चौराहे पर जाम न लगे जिसके लिए जिलाधिकारी बदायूं दीपा रंजन ने सहसवान चौराहे से आगे टेंपो टैक्सी आदि के लिए जगह चिन्हित की थी। कुछ दिन तक टेंपो चालकों ने पालन किया लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक में रख दिया और अकबराबाद चौराहे पर ही उन्होंने अपना अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। जो फोटो फुटेज आज के आपको दिखा देंगे कि नगर पालिका एवं प्रशासन की भूमिका पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है जो आज से कई वर्षों से जो परंपरा चली आ रही थी। उसी तरह सड़क के बीचोबीच अपने टेंपो आदि खड़े करके सवारियों को बैठाने का सिलसिला जारी है। अगर कोई वाहन जो बदायूं से दिल्ली एवं मेरठ जाने वाले वाहन जो आते हैं उन्हें यही टेंपो वाले उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और गाली गलौज कर उन्हें धमकाते हैं जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है की सड़कों पर वाहन खड़े नहीं होंगे। नहीं कोई अवैध टैक्सी टेंपो आदि का खड़ा होना वर्जित है लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है। समय बीतता गया और योगी आदित्यनाथ के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए खुली चुनौती देते हुए अकबराबाद चौराहे को पूरी तरह अतिक्रमण से घेर लिया। इस ओर नगरपालिका भी पूरी तरह निष्क्रिय बनी हुई है जो सवालिया प्रसन्न उड़ता है की जब मुख्यमंत्री के आदेशों को जो अधिकारी पालन नहीं करा सकते वह आखिर क्या कर सकते हैं। अब देखना है की शासन प्रशासन इस और क्या ध्यान देता है।