बदायूं। श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को साइकिल सहयता योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन करें। सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनोजिया ने बताया कि कक्षा 9,10,11 वा 12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश लेने वाले पुत्र/ पुत्रियों को सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्कूल आने जाने की सुविधा हेतु साइकिल क्रय करने के लिए 4500/ रूपए की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। इसके अतरिक्त कक्षा 10 में 2500/ रूपए, कक्षा 11वा 12 में3000/रूपए तथा बी ए, बीएससी, बीकॉम में अध्ययनरतछात्र/ छात्राओं को 12000/ रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। आवेदन हेतु आवश्यक है कि श्रमिक का पंजीयन एक वर्ष पुराना होना चाहिए, श्रमिक यूपी का मूल निवासी हो तथा आवेदन कक्षा में प्रवेश के 6 माह के अन्दर किया गया हो। आवेदन के साथ वर्तमान कक्षा में अध्ययन रत होने का प्रमाण पत्र जो कि प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित हो, विगत कक्षा का अंकपत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित हो, मूल निवास प्रमाण पत्र, फीस रशीद, छात्र/ छात्रा का आधार, 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र, श्रमिक का बैंक अकाउंट वा आधार तथा साइकिल क्रय करने का बिल बाउचर जीएसटी सहित हो। ऑनलाइन अपलोड किया जाना अनिवार्य है। किसी भी जनसुविधा केंद्र से आवेदन ऑनलाइन करने या स्वयं upbocw.in की साइट पर ऑनलाइन करने के उपरान्त आवेदन कार्यलय सहायक श्रमायुक्त, कलेक्ट्रेट परिसर  में जमा कर दें। ऑनलाइन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कार्यलय से सम्पर्क कर सकते हैं।