सहसवान। बाजार विल्सन गंज मैं सरसोता रोड पर स्थित गोल मार्केट स्थित इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपराहन एक व्यापारी को अपराधी प्रवृत्ति के आधा दर्जन लोगों ने दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ हमला करते हुए नाजुक अंगों चोट पहुंचाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा दुकान में रखा सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया घटना से बाजार में हड़कंप मच गया तथा लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे संभ्रांत लोगों के प्रयासों से मामला शांत हुआ। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए थाना कोतवाली में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद इस्लाम बाजार विल्सन गंज सरस्वता रोड पर स्थित गोल मार्केट इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपनी दुकान पर 3:00 बजे के लगभग बैठा हुआ था। दुकान पर काफी तादाद में यह खड़े थे इसी बीच उसका भाई मुजीब पुत्र मोहम्मद इस्लाम अपने भाई मोहम्मद चांद की दुकान पर पहुंचा कि तभी नगर के मोहल्ला कटरा निवासी बिलाल पुत्र गुफरान अचानक दुकान पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ आ धमका आते ही उसने प्राणघातक हमला करते हुए मोहम्मद चांद को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में मोहम्मद चांद के नाजुक अंगों पर काफी चोटें आई हैं जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके भाई मुजीब ने जब बीच बचाव किया तो हमलावरों ने भी उसके साथ मारपीट की तथा दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान भी काफी तादाद में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जब पीड़ितों ने दुकान पर खड़े ग्राहकों ने हमलावरों को ललकारा तो हमलावर गाली गलौज जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अचानक व्यापारी पर हुए हमले से बाजार में हड़कंप एवं भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे। बाजार के ही कुछ संभ्रांत लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद चांद को तत्काल थाना कोतवाली ले जाने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार वास्ते ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए मोहम्मद चांदनी हमलावर मुजीब पुत्र हसन अहमद भाई गुफरान रेहान आदि लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से मोहम्मद चांद के परिजन भयभीत दिखाई दे रहे हैं परिजनों ने थाना कोतवाली पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है