बदायूं। थाना कादर चौक क्षेत्र के कई गांव में भारी बारिश हुई जिसके चलते गांव के लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारी बारिश से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई इतना ही नहीं गांव कुढ़ा शाहपुर में बाजार, मंदिर, सरकारी स्कूल के अंदर भी कभी पानी भरा हुआ है। गांव की गलियों से लेकर चकरोट तक पानी का नाला नजर आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों को दुकान, खेतो में शौच को तक आने-जाने में मुसीबत हो रही है। जिन गरीबों के पास। अभी भी शौचालय नहीं है। वे सब आज भी खेतो में जाते है। वही पत्रकार मुनेंद्र शर्मा ने देखा दूसरे गांव ककोडा में सड़क पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हों गए हैं जो भारी बारिश से राहगीरों को नजर नही आ रहे हैं जिसमे एक बाइक गड्ढे में जाने से बाइक सवार की मां बाइक से गिर गई। जहा देखा वहा मुसीबत ही नजर आई। तीन दिन की बारिश ने मुसीबत बड़ाई।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह