बदायूं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल प्रदेश भ्रमण के दौरान मेरठ वापसी पर नगर बदायूं में प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल के निवास स्थान पर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर को नगर बदायूं में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमे पूरे प्रदेश से व्यापारी प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को पटका पहनाकर सम्मानित किया। संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने नगर बदायूं में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के लिए मंजूरी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारणी बैठक में पूरे प्रदेश से संगठन के व्यापारी नेता एकत्र होकर संगठन का विस्तार, “व्यापारी सेना का गठन” व प्रदेश भर की व्यापारी समस्याओं को एकत्र कर समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य एवम केंद्र सरकार के समक्ष रखने एवम् आगामी आंदलनों की रूप रेखा तैयार की जायेगी।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में भ्रमण कर व्यापारी समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करने का कार्य किया जा रहा है
प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के उपरांत एक वृहद प्रांतीय व्यापारी महाकुंभ का आयोजन कर व्यापारी एकता की ताकत को प्रदर्शित किया जाएगा उन्होंने बताया कि निचले स्तर पर व्यापारी का शोषण और उत्पीड़न कर केंद्र व राज्य सरकार की व्यापारी हितो की योजना में पलीता लगाकर व्यापारी की छवि विगाड़ने की कोशिश की जा रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगा प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने प्रांतीय नेतृत्व का आभार जताते हुए बताया कि आगामी 30 अक्टूबर की तैयारियो को असली जामा पहना कर प्रदेश से आए व्यापारी प्रतिनिधियों के सम्मान में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी जल्द ही स्थान चिन्हित कर प्रांतीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा युवा प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया बदायूं की सरजमी पर प्रदेश के व्यापारी नेता अपनी हुंकार से व्यापारी ताकत का एहसास कराएंगे और यहां से बड़े आंदोलनों की शुरआत होगी नगर बदायूं के लिए सौभाग्य का विषय है कि आगामी 30 अक्टूबर को प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधि बैठक में सहभागिता करेंगे जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया कि जनपद की समस्त इकाईयों को निर्देशित किया जाएगा की बैठक को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी एवम पूरे जनपद में भ्रमण कर रिक्त इकाइयों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर विनय गुप्ता, संजीव आहुजा, पी के सक्सेना, दीपक सक्सेना, लवकेश गुप्ता, नरेश शंखधार, अमित वैश्य, राजेश गुप्ता, अवधेश रघवंशी, सोनू वर्मा, ऋषभ नारंग, सौरभ गुप्ता आदि लोग मोजूद रहे।