बदायूं। सुनील कुमार मिश्रा, संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ ज़ोन मेरठ ने जनपद की आबकारी टीम के साथ त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए ली मीटिंग। उन्होंने ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी और सभी आबकारी निरीक्षकों और प्रधान/आबकारी सिपाहियों को अवैध शराब के सभी अड्डों को समाप्त करने के निर्देश दिए और अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के सभी अड्डों पर लगातार दबिश देने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने नक़ली शराब, अल्कोहल अपमिश्रित शराब को पूर्णतया समाप्त करने के निर्देश दिए जिससे कि शतप्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।उन्होंने जनपद की सभी दुकानों का सतत गहनतापूर्वक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में आबकारी टीम द्वारा किए जा रहे प्रवर्त्तन कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। मीटिंग में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, सुनील कुमार सिंह, चमन सिंह, परमहंस कुमार और प्रवर्तन आबकारी के आबकारी निरीक्षक दिनेंद्र सिंह और पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।