बदायूं। ब्लॉक दहगवां में बीते तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बेमौसम वारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।किसानों के खेतों में कटे पड़े धान सड रहे हैं। वहीं बाजरा की खड़ी फसलें गिर कर चौपट हो गई हैं। ऐसे मे किसान क्या करे अपने नसीब को कोस रहा है। फसलें नष्ट होने से पशुओं को चारे का संकट भी सताने लगा है। इधर बारिश बन्द न होने के कारण पशुओं को भारी परेशानी हो रही है जिससे क्षेत्र में त्राहि त्राहि मची हुई है। इधर रदनोल अजीजपुर दहगवां सम्पर्क मार्ग के चलते एक विशाल काय तालाब के रूप में बन गया है जिससे यहां का आवागमन बन्द हो गया है।