बदायूं, सहसवान। बताते चलें आज बारह रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही जोशो खरोश के साथ निकाला गया जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की। आपको बता दें बारह रबी उल अव्वल नबी ए करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की पैदाइश की खुशी में मनाया जाता है। इस खुशी का इजहार पूरी दुनिया में मुस्लिम लोग जुलूस निकालकर जलसे करके मनाते हैं।

आज देश में ही नहीं विदेशों में भी इसी तरह की खुशी मनाई जा रही है लेकिन हमारे यहां आज मौसम खराब और बारिश होने के बावजूद भी नबी के चाहने वालों का जोश बारिश भी ठंडा नहीं कर सकी और सुबह से ही मदरसा गुलामाने रसूल पर सारे मोहल्ले के मदरसों के बच्चे इकट्ठे होकर और वहां से एक बड़ा जुलूस लेकर निकलते हैं जिसमें हर मोहल्ले के लोग शरीक होते जाते हैं और जुलूस इतना बड़ा हो जाता है कि इस जुलूस का एक हिस्सा काजी मोहल्ला तो दूसरा हिस्सा शहवाजपुर तक होता है।

लगातार दो रोज़ से हो रही बारिश को देखकर लग रहा था जुलूस कैसे निकाला जाएगा लेकिन नबी की मुहब्बत और जज्बे के आगे बारिश भी जुलूस को नहीं रोक सकी और जुलूस पूरे जोशो खरोश के साथ अपने मुकाम तक पहुंचा। जुलूस में मौलाना अशफाक साहब व मौलाना सलीम अख्तर साहब व सभी मदरसों के मौलाना वह मस्जिदों के इमाम जुलूस के साथ रहे। जुलूस की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।*सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

Izziv: Ali lahko Kje se Skrivnostna optična iluzija: Samo pravi mojster IQ-ja bo v Kdo je uspelo pobegniti
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini