सहसवान। आरकेएम एकेडमी में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हुई खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह, कोतवाल विशाल प्रताप सिंह, नगर के वरिष्ठ नागरिक रमाकृष्ण सक्सेना राय साहब व अमरीश वर्मा रहे।
सर्वप्रथम श्रष्टि, सुहानी, श्रेया आदि छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधक आदर्श सक्सेना, प्रधानाचार्य अनिल सैनी, अध्यापक बिलाल, ब्रजेश ने अतिथियों को फूलमालाएं पहनाई। बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पीटीआई शुभम चांडक ने बालक बालिका वर्ग की एकल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों तथा सामूहिक खेलों में विजयी टीम के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कराया। स्कूल प्रबंधक ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व से अवगत कराया और कहा कि खेल ही मात्र एक ऐसा साधन है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
हमें प्रतिदिन कुछ समय खेलने के लिए अवश्य निकालना चाहिए तथा मोबाइल गेम से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। इस मौके पर अमरीश वर्मा, सुभाष गौड, अवढर शर्मा, सचिन शर्मा, सौरभ सक्सेना, राहुल वर्मा, भवेश चाँडक, सगीर अहमद, नितिन माहेश्वरी, प्रपंच सक्सेना, देवेंद्र कुमार, अबीर सक्सेना, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन भावेश चांडक ने किया।