बदायूं। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों में  की चेकिंग। यहां जानकारी की, कि निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री की जा रही है या नहीं। जिला आबकारी अधिकारी आरके तिवारी के निर्देश पर जनपद के क्षेत्र- दातागंज की देशी, विदेशी, बीयर की कुल 16 दुकानो का औचक निरीक्षण और गोपनीय टेस्ट परचेज़ कराई। देशी शराब की दुकान सैजनी देशी शराब की दुकान दातागंज देशी, विदेशी, बीयर डहरपुर, देशी, विदेशी, बीयर दुकान म्याऊं देशी, विदेशी बीयर अलापुर, देशी शराब की दुकान उसैहत, देशी, विदेशी, बीयर आवास विकास,आदि कोतवाली क्षेत्र के पुराने बस अड्डे के पास शराब की दुकानों की चेकिंग की और शराब की बोतलों के मार्क चेक किए गए।जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि सभी दुकानों पर ब्रांडेड शराब की बिक्री की जाए इसके साथ ही इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पेटियो के बार कोड और बोतलों पर लगे क्यूआर कोड को विभागीय एप से मिलान किया।विक्रेताओं को शख़्त निर्देश दिए कि आबकारी के नियमों के अनुसार अपनी दुकानो का संचालन करें।इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आबकारी विभाग के अभियान से दुकानदारों में खलबली मची हुई।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि ये चेकिंग लगातार चलती रहेगी और प्रतिदिन टीम क्षेत्र में निकलेंगी।अवैध शराब के काम में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर और कुर्की की करवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि कुछ लोगो को चिन्हित कर लिया गया है और उनके खिलाफ पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी।थाना कादरचौक और थाना दातागंज में आबकारी टीम ने 4 अभियोग दर्ज किए और 03 लोगो को गिरफ़्तार कर जेल भेजा और 100 लीटर शराब बरामद की गई । आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सदर रोहित शर्मा,आबकारी निरीक्षक सुनील सिंह, चमन सिंह ने दुकानो पर गोपनीय टेस्ट परचेज़ कराई और उपलब्ध स्टॉक का सघन निरीक्षण किया गया।