बरेली। आगामी त्यौहारों (बाल्मीकि जयंती एवं बाराबफात) पर निकलने वले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद बरेली के राजपत्रित अधिकारी व नगर क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की गयी बता दे आज ADG राजकुमार,IG रमित शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अखिलेश चौरसिया के साथ जोन कार्यालय बरेली के सभागार में अगामी त्यौहारों (बाल्मीकि जयंती एवं बाराबफात) पर निकलने वाले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद बरेली के राजपत्रित अधिकारीगण एवं नगर क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर निम्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-1- जिन स्थानों पर एक समय पर दो जुलूस निकल रहे हो वहॉं पर जुलूसों के आयोजकों से बातचीत कर दोनो जुलसों में कम से कम तीन घंटे का अंतराल नियत कर लिया जाये। 2- जिन जूलूसों में 500 से अधिक लोग सम्मिलित हो उस जुलूस के साथ पुलिस उपाधीक्षक स्तर का अधिकारी एवं जिन जूलूसों में 200 से अधिक लोग सम्मिलित हो उस जुलूस के साथ प्रभारी निरीक्षक स्तर का अधिकारी साथ में चलेगा व जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने व जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखना निर्धारित करेगा। 3- त्यौहारों के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारी जनपद में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु रणनीति तैयार कर उसका सख्ती से पालन कराये। 4- जुलूस के मार्गों का पूर्व में ही निरीक्षण कर प्रभावी ड्यूटी लगाना सुनिश्चित की जाये। 5- जुलूस को मार्गों पर रूफ टॉप ड्यूटी लगायी जाये। 6- जुलूसों में लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुसार रखी जाये। 7- जुलूसों में धार्मिक नारेबाजी न हो व शस्त्रों (तलवार आदि)का प्रदर्शन न किया जाये। 8.जुलूस के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल शालीनतापूर्वक और दृढ़ता से अपनी डयूटी संपादित करें। 9. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों को पूर्व में ही चिन्हित कर, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर ली जाए 10- सोशल मीडिया ट्वीटर आदि पर फर्जी व बढ़ा चढ़ाकर ट्वीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।रिपोर्ट-सिटिल गुप्ता