बदायूं, सहसवान। बताते चलें आजकल पशुओं में लम्पी वायरस नाम की बीमारी चल रही है जिसकी चपेट में काफी जानवर आ चुके हैं। अभी 3 दिन पहले फतनपुर में भी इसी बीमारी के चलते एक गाय की जान जा चुकी है। इसी तरह आज एक और गाय का बछड़ा इसी बीमारी का शिकार मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद में मिला जिसे घर के पीछे जंगल में बांध दिया गया है। लोग उससे बच कर निकल रहे हैं। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं ऐसा ना हो इस बीमारी का प्रभाव इंसानों पर ना पढ़ने लगे। अगर ऐसा हुआ तो संभालना भी मुश्किल हो जाएगा। सरकार को चाहिए इस पर ध्यान दे और ऐसे पशुओं का ट्रीटमेंट अलग रखकर किया जाना चाहिए। इस बीमारी का नाम सुनते ही लोगों को डर लगने लगता है लेकिन इस तरह की बीमारी से निपटने के लिए कोई भी टीम बनी हुई अभी तक दिखाई नहीं देती जिससे इस बीमारी का इलाज हो सके और पशुओं की जान बचाई जा सके।*सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini