म्याऊ, बदायूं। हजरतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को रामगंगा नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की डूबने की खबर परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। मृतक थाना हजरतपुर क्षेत्र में ग्राम आसफपुर में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया। हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊनगला में एक युवक की गंगा में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रामवावू पुत्र लल्लू मौर्य ग्राम पलिया गुजर कोतवाली दातागंज का रहने वाला था जोकि हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आसफपुर में रिश्तेदारी में आया था जहां से व्यक्ति सुबह लगभग 7 बजे घर से निकल आया और गंगा में डूब गया। जब इसकी सूचना परिवार जनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था बताया जाता है। युवक की अभी तक शादी नहीं हुई थी वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक गंगा नदी में कैसे डूबा विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

रिपोर्ट:-राजेन्द्र कुमार म्याऊ बदायूं

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini