सोनौली महराजगंज । पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह गश्त के दौरान फरेंदी तिवारी गांव से एक युवक को हेरोइन की तस्करी करते पकड़ लिया। आरोपित को उठाकर कोतवाली ले आए, पूछताछ के बाद एसडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसएसबी उपनिरीक्षक यशपाल व खनुआ चौकी प्रभारी यशवंत चौधरी मय फोर्स भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी गांव में एक युवक संदिग्ध दिखा, जो नेपाल की सीमा की ओर जा रहा था। जवानों ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिसको दौड़कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर 27 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अमृत घिमिरे पुत्र भक्ति राम घिमिरे निवासी ग्राम परसाटीकर जिला रूपनदेही नेपाल बताया। सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा गया है।