बदायूं। भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर राष्ट्रीय आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर लखीमपुर खीरी कांड को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधन ज्ञापन मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह के लिए सौंपा। उल्लेखनीय रहे विगत वर्ष लखीमपुर खीरी में तिकोनिया में किसानों के ऊपर थार गाड़ी से केंद्रीय गृहमंत्री अजय कुमार उर्फ तरीके बेटे आशीष कुमार द्वारा चार किसान व एक पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में लगातार आंदोलन चल रहे हैं परंतु प्रधानमंत्री द्वारा अभी तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के लिए बर्दाश्त नहीं किया। आज मालवीय आवास गृह में किसान एकत्र हुए। इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानों पर जुल्म करने से बाज आए उत्तर प्रदेश सरकार। चौधरी सौदान सिंह ने कहा लखीमपुर खीरी कांड में न्याय दिलाने की पंचायत में उत्तर प्रदेश स्तर के आईपीएस अधिकारी व कई आईएएस अधिकारियों द्वारा पहल करके समझौता कराया गया था जिन लोगों ने हत्या की है उन्हें जेल भेजा जाएगा। किसानों को एक सरकारी नौकरी मृतक के परिवार के लिए दी जाएगी और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा तथा निर्दोष फंसे हुए किसानों को रिपोर्ट में से निकाला जाएगा तथा जेल से भी बाहर चलाया जाएगा परंतु किसी भी वादे पर अमल नहीं किया गया है। एक वर्ष बीत गया। इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह प्रदेश में किसान के विरोध में कानून स्थापित कर रहे हैं उसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। पहले कटीले तारों पर उन्होंने फरमान जारी करके उस पर पाबंदी लगाई। इस अवसर पर जिले के जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंख धार ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर जुर्माना लगाना नाइंसाफी है। इस कानून को किसी भी कीमत पर किसानों पर लागू नहीं किया जा सकता। किसान हर हालत में सड़कों पर निकल कर ऐसे कानूनों का विरोध करेगा। जिला अध्यक्ष रामा शंकर ने कहा लखीमपुर खीरी का पूरी दुनिया में प्रचलित है। कानून के साथ में मंत्री के बेटे को बचाने के लिए खिलवाड़ किया गया परंतु सरकार ना भूले किसान सड़कों पर उतर कर किसान विरोधी कानूनों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। इस अवसर पर लोक अधिकार के डॉक्टर सतीश चंद्र ने कहा देश के हालात बहुत बुरे हैं। यह सरकारें किसानों की जमीन उद्योगपतियों के हवाले करने जा रही हैं। अगर किसान नहीं जागा तो वह दिन दूर नहीं किसान की जमीन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथ में होंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पंडित राम कुमार शर्मा जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना, नगर अध्यक्ष हारून गौस, नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू, नूरुद्दीन, दिनेश चंद्र यादव, पप्पू सैफी, साबिर हुसैन, सुरेश चंद्र दीवान उझानी, नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा, गुरविंदर सिंह चौहान, शिवदयाल पप्पू यादव, युवा मंडल उपाध्यक्ष बरेली आदि लोग मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन स्थल मालवीय आवास पर दल बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह ने ज्ञापन लिया। आज सुबह से ही मालवीय आवास के गेट पर बाहरी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।