बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूं शाखा में आज गांधी व शास्त्री जयंती के पावन पर्व पर कई कार्यक्रम हुए।सर्व प्रथम निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद स्कूल के संगीत समूह से रामधुन प्रस्तुत की।

प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। माननीय उपमंडलायुक्त (आबकारी) आर॰के॰तिवारी ने बच्चों को नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए शपथ दिलायी व उनके सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता, श्वेता मेहंदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने कार्यक्रम की ख़ूब सराहना की।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini