सालारपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शिकरापुर के पूर्व प्रधान ने नलकूप विभाग की सरकारी जगह पर खड़ा चंदनिया का पेड़ 45 हजार में शाहाबाद के लकड़ी ठेकेदार को बेंच दिया था जिसको ठेकेदार चोरी छिपे मंगलवार रात में कटवा रहा था। जिसकी भनक जब मौजूदा प्रधान को लगी तो मौजूदा प्रधान ने इसकी सूचना हल्का लेखपाल नरेंद्र गुप्ता व पुलिस को दे दी जब मौके पर पुलिस पहुंची तो लकड़ी ठेकेदार आधी लकड़ी ट्राली में भरकर भाग गया और एक पेड़ मौके पर पड़ा छोड़ गया और शिकरापुर गांव से मोंगर को जाने वाली रास्ता भी बंद है। जिसके बाद हल्का लेखपाल ने पूर्व प्रधान से सांठ-गांठ कर मामला निपटा लिया और तीस हजार रुपए गांव के मन्दिर के नाम दिलवा दिए उधर नलकूप विभाग के एक्सईएन ने मामले में संज्ञान लेकर जांच के लिए टीम भेज दी तो पेड़ सरकारी जगह से कटा पाया गया और नलकूप आपरेटर से पूर्व प्रधान के खिलाफ तहरीर देनो को कहा जहां लेखपाल और पूर्व प्रधान सैटिंग बाजी मारी लगे रहे उधर नलकूप आपरेटर जुगेंद्र ने अपने ऊपर कार्यवाही से बचने के पूर्व प्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अब पूर्व प्रधान पर कार्यवाही की जायेगी उधर लकड़ी ठेकेदार डर की वजह से कटे पड़े पेड़ को उठाने के लिए तैयार नहीं जहां पेड़ रास्ते पर पड़े होने की वजह से मोंगर को जाने वाला रास्ता बंद है।इस संबंध में नलकूप आपरेटर जुगेंद्र का कहना है कि हमने कार्यवाही के लिए सिविल लाइन थाने में तहरीर दे दी है अब वही से कार्यवाही होगी।