कछला। अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत- मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर गिरी ‘इंग्लिश बाबा’ नें महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए जिसमें कि मुख्य अतिथि के अलावा अतिथि के रूप जनपद बदायूं से- विवेक मिश्र राष्ट्रीय स्तरीय- लेखक एवं कवि एवं डॉ राम सेवक “निराला” एवं राष्ट्रीय स्तरीय पर खेल जगत विजयी रहीं। कंचन राठौड़ भी शामिल रही। इस अवसर पर- मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर गिरी इंग्लिश बाबा ने बताया कि कैसे बापू जी ने विदेश में भी जाकर स्वच्छ भारत अभियान का बीड़ा उठाया। हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए एवं कार्यक्रम के दौरान अतिथि महोदय श्री विवेक मिश्र कवि जी ने भी नमामि गंगे को समर्पित सुन्दर पंक्तियां दोहराई इस कार्यक्रम में-ध्वजारोहण, स्वच्छता शपथ, पद यात्रा रैली, गंगा घाट की सफाई, आदि आयोजित किए गए। कार्यक्रम में नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे के चिन्हित ग्राम- खजुरारा, सरौता, चौसिंगा, कोटरा सारंगपुर, सराय स्वाले, पलिया, ननाखेडा, आदि संबंधित ग्राम के गंगा दूत टीम मौजूद रही एवं जिला परियोजना अधिकारी महोदय नमामि गंगे परियोजना भारत सरकार श्री अनुज प्रताप सिंह जी, जिला युवा अधिकारी महोदय नेहरू युवा केंद्र-बदायूं श्री डॉ दिनेश यादव, कार्यक्रम प्रयवेक्षक श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री मती मधु लता सक्सेना,कामनी राठौड़, मीडिया प्रभारी ज्योति कश्यप आदि मौजूद रहे एवं कार्यक्रम का संचालन श्री संचित सक्सेना के द्वारा किया गया। कछला से ज्योति कश्यप की रिपोर्ट