सहसवान। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती को लेकर शासन के निर्देशानुसार शराब के ठेकों की बंदी रहती है लेकिन शासन व प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर शराबबंदी वाले दिन अकबराबाद चौराहे पर शराब माफियाओं द्वारा ओबर रेट में जमकर शराब बेची जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात को दारू लेने के लिए भेजा।यहां पर देसी शराब का डिब्बा जो मात्र ₹65 का बिकता है। वह डिब्बा₹150 का दिया दारू लेने गए व्यक्ति ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थाने के सिपाही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां से 16 डिब्बे पकड़ लिए और कोतवाली ले आए। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका था। इसी तरह अवैध तरीके से चल रही देसी शराब के ठेके के सामने अंडे की कैंटीन पर ओवर रेट में शराब बेची जा रही थी। आपको बताते चलें अधिकतर शराबबंदी वाले दिन इस ठेले पर शराब बेचना एक आम बात है जोकि 65 वाला डिब्बा ₹150 में ओवर रेट कर बेचा जाता है। ओबर रेट कर रहे युवक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अब देखना यह है कि कोतवाली पुलिस इसके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।