उझानी। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में सहसवान-इस्लामनगर रोड स्थित कस्बा नाधा में 28 से 31 अक्टूबर तक होने जा रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का भावभरा आमंत्रण देने आए 2400 सौ तीर्थों के जल-रज से युक्त शक्तिकलश का मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने पूजन किया। वरिष्ठ गायत्री परिजन सुखपाल शर्मा ने बताया कि चौबीस सौ तीर्थों के जल और रज से युक्त शक्तिकलश का भ्रमण के साथ नाधा में होने जा रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भावभरा आमंत्रण दिया जा रहा है। ब्लाक समंवयक भुवनेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के निवारणार्थ, विज्ञान अध्यात्म, ज्ञानालोक, पर्यावरण की शुद्धि और लोककल्यार्थ के लिए 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हो रहा है। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने स्टेशन स्थित कोतवाली मंदिर पर वेदमंत्रोच्चारण पूजन कराया। रामभरोसे लाल माहेश्वरी, सावित्री देवी, रानी अग्रवाल, मीनू गर्ग, अमिता माहेश्वरी, अमल सिंह, विवेक अग्रवाल, सुखपाल यादव, शिल्पी अग्रवाल, ध्रुव यादव, ममता शर्मा, राजेश्वरी शर्मा, राजपाल यादव, सुजाता माहेश्वरी, वेदाश अग्रवाल, सौम्या शर्मा, भूमि शर्मा आदि ने शक्तिकलश का पूजन किया।