सहसवान। श्री राधा कृष्ण मेमोरियल अकैडमी के छात्र छात्राओं ने 2 अक्टूबर के उपलक्ष में आज खेलकूद प्रतियोगिता मैं लिया हिस्सा। कमेटी ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम से पहले सर्राफा व्यवसाई राहुल वर्मा और पिंटू वर्मा ने फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत कराई बोलते हुए पिंटू वर्मा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां की जैसे पढ़ाई बहुत जरूरी है उसी तरह खेलकूद प्रतियोगिताओं से मानसिक विकास एवं शरीर स्वस्थ रहता है। आप लोग बड़े होकर सहसवान का नाम रोशन करें यही मेरी आपसे आशा है। आज की प्रतियोगिता में लंबी कूद, क्रिकेट, कबड्डी, शॉट पुट, ढोल बेल, बैडमिंटन, लेमन स्पून रेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रबंधक आदर्श सक्सेना, सगीर अहमद, भावेश चांडक, पीटीआई शुभम चांडक, बृजेश, सौरभ सक्सेना, नितिन महेश्वरी, बिलाल मौजूद रहे छात्र-छात्राओं में सौरभ,अतीक, कृष्णा, यथार्थ, निवेदिका, सुहानी, अनामिका, नंदिनी, आरती, अंतरा, सोनाक्षी सक्सेना, पीहू, सुहानी यादव, गौसिया, रब्बानी, अपेक्षा, अंशिका, भारती, श्रेया, आराध्या, तनिष्का, गौरी, उमरा, अनन्या, गैसी चौधरी, पीहू भारती सहित आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।