कुंवर गांव। सलारपुर ब्लाक में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है पिछले समय हैं डपंपों व मनरेगा जॉब कार्डों में हुए फर्जीवाड़े मामले को अधिकारियों ने आर्थिक सांठ-गांठ कर ठंडे बस्ते में डाल दिया तब तक दूसरा नया मामला ग्राम पंचायत दुगरैय्या का सामने आया है जहां ग्राम पंचायत दुगरैय्या में अंबेडकर पार्क की बाउंड्री वॉल का निर्माण मनरेगा एवं ग्राम निधि खाते से पांच लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। जहां बाउंड्री वॉल में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई जा रही है घटिया सीमेंट ,बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं बाउंड्री वॉल में पीला ईंटे लगाई जा रही है बुधवार को पीला ईंटे लगाने सूचना पर जब ग्राम विकास अधिकारी सुधीर कुमार मौक़े पर पहुंचे जिन्होंने ईंटों को देखकर प्रधान से ईंटे बदलने को कहा लेकिन उसने ईंटों को नही बदलवाया क्योंकि ग्राम पंचायत दुगरैय्या में मौजूदा प्रधान सत्यपाल सिंह है लेकिन हुकूमत पूर्व प्रधान की चलती है पंचायत घर से लेकर ब्लाक स्तर तक आने जाने में भागीदारी पूर्व प्रधान की रहती है। मोटी कमीशन के चक्कर में बीडीओ सलारपुर का प्रधानो के लिए संरक्षण रहता है जहां वह भ्रष्टाचार के मामले संज्ञान में होते हुए भी किसी पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं और मामला उजागर होने पर प्रधानो से आर्थिक सांठ-गांठ कर अपनी जेब भर लेते हैं। इससे सलारपुर ब्लाक में भ्रष्टाचार पनपता जा रहा है। इस संबंध में जब बीडीओ सलारपुर से जानकारी की ली तो उन्होंने तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए बहुत जल्द कह दिया कि कहीं कोई पीला ईटों का प्रयोग नहीं हो रहा है अब बताओ।