बदायूं। मीरा चौक स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मेंआज विद्या भारती ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री हरि शंकर ने संकुल बदायूं के सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यो की ऑनलाइन मीटिंग कर घोष के सामूहिक प्रदर्शन स्वर साधक संगम के बारे में वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती ब्रज प्रदेश के इतिहास में यह पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जिसमें 75 घोष दलों के 3500 बच्चे भाग लेंगे। श्री शंकर ने बताया- स्वर साधक संगम का उद्देश्य बच्चों में निहित विविध प्रतिभाओं का प्रकृटि करण है। अलग-अलग परिवारों मैं पले बढ़े और अलग-अलग विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में सामूहिक रूप से आज्ञा पालन की प्रवृत्ति, सामूहिकता,समन्वय, एकाग्रता, अनुशासन, भक्ति भाव, सहयोग, सेवा आदि अनेक गुण प्रत्यक्ष देखने को मिलेंगे इस प्रकार के विराट कार्यक्रमों से व्यवस्था कौशल्य का जहां निर्माण होता है वही सामर्थ्य का भी प्रकटीकरण होता है।एक दिवसीय स्वर साधक संगम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के सह संगठन मंत्रीयतींद्र कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला की उपस्थिति में संपूर्ण स्टेडियम विश्व गगन में फिर से गूंजे भारत माता की जय जय….के गीत से गूंज उठेगा। सभी रचनाएं भारतीय होंगी। इस समारोह की एक स्मारिका, संघोष भी प्रकाशित की जाएगी। जिसका विमोचन महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर किया जाएगा।
भारती अखिल भारतीय शिक्षा