बदायूं। हम आपको बता दें जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम सोनबुढीं में ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 135 पर कुछ लोगों के मकान बहुत पहले से बने हुए थे जिसका सरकारी स्वामित्व योजना के अंतर्गत सर्वे हुआ जिसमें मकान झोपड़ी या रहने की जगह का आवंटन लेखपाल व कानूनगो व ड्रोन कैमरा की सर्वे द्वारा कर दिया गया। बाकी खाली पड़ी हुई शेष जमीन को लेखपाल व कानूनगो ने अपने नक्शे में अंकित करके पानी की टंकी की सर्वे करके शासन को भेज दी उपरोक्त खाली पड़ी जमीन पर पानी की बड़ी टंकी स्वीकृत हो गई है। अब उस खाली पड़ी ग्राम सभा की जमीन पर श्री राम पुत्र श्री ठाकुर ने झोपड़ी ओमपाल पुत्र श्री ठाकुर ने बिटिया राधेश्याम पुत्र श्री रामगोपाल ने बिटिया व राजवीर पुत्र श्री इंदल ने बिटिया आदि लोगों के झोपड़ी व बिटिया बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। आज प्रशासन के आदेश अनुसार और मालपुर चौकी पुलिस गर्मी बल के साथ ग्राम सभा की जमीन से कब्जा हटाया गया।

जरीफनगर क्षेत्र से संद्प्रकाश की ख़ास रिपोर्ट