सहसवान। नगर के मशहूर क्रिकेटर स्वर्गीय खलीक अहमद शहवाजपुर एवं गुड्डू खा नवादा के याद में नगर सहसवान में 10-10 ओबर रात्रि मैच का आयोजन प्रमोद संस्कृत पाठशाला के मैदान में किया जा रहा है जिसमें आज पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को गेंदबाजी कर शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक ने नगर की सीनियर इलेवन टीम से मुलाक़ात की। इस मौके पर आज सहसवान की सीनियर इलेवन टीम एवं पुलिस टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों टीमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

पहले खेलते हुए पुलिस इलेविंग ने 10 ओवर मे 120 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए सीनियर इलेविंग ने 10 मे 5 विकिट खोते हुए 100 बना पाई सीनियर इलेविंग की टीम के कप्तान ज़ैनू शेख 2 छक्को की मदद से 22 रन बनाये समद, अनवर ने बॉलिंग और बेटिंग ने समा बांद दिया सीनियर इलेविंग की टीम मे ज़ैनू शेख(कप्तान ),समद, अनवर, पीयूष, अमित कुदेशिया, खिल्लू भाई परवेज़ फरीदी, सलीम उर्फ़ संजय, गुड्डू भाई, खालिद, सौरभ मिश्रा एवं पुलिस इलेविंग की टीम ने जबरदस्त खेल खेला टूर्नामेंट कमेटी ने सीनियर इलेविंग के सभी खिलाड़ियों को शाल पहनाकर सम्मान दिया।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini