बदायूं। जब भी बदायूं जिले में बारिश होती है ये बेजुवानों के लिए खतरे की घंटी होती है। शहर में आए दिन गौवंश करंट की चपेट में आकर मर जाते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश में शहर में कोतवाली क्षेत्र में 3 दिन में 5 पशु मरे, जिस पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने विद्युत विभाग की इस लापरवाही की वजह गौवंशो की जान जाने को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना कोतवाली में तहरीर दी थी। कोतवाल हरपाल वालियान से बात की जिस पर कोतवाल ने विद्युत विभाग के खिलाफ उसकी लापरवाही के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया।