बदायूं। जिला सिविल बार एसोसियेशन बदायूं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में निवर्तमान जनपद न्यायाधीश एवम वर्तमान जनपद न्यायाधीश झांसी जफीर अहमद का पदाधिकारीगण एवम सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर , स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए निवर्तमान जिला जज बदायूं ने कहा कि जनपद न्यायाधीश के रुप में मेरी प्रथम नियुक्ति बदायूं में हुई, यहां के अधिवक्तागण नेक व योग्य है, अधिवक्तगण के सहयोग के कारण ही मैं अपने कार्यकाल को सफल मानता हूं। यहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।जिला सिविल बार एसोसियेशन बदायूं के सचिव अरविंद पाराशरी एडवोकेट ने कहा कि निवर्तमान जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है, बार को उन्होने सदैव सहयोग प्रदान किया।पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल अनवर आलम एडवोकेट ने कहा कि जज बनने से पहले आप अधिवक्ता रहें हैं, इस कारण अधिवक्ताओं की परिस्थितियों से आप भालीभाति परिचित थे इसी कारण आपका अधिवक्ताओं के प्रति सद व्यवहार रहा है।अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जफीर अहमद साहब एक विनम्र आधिकारी रहें हैं, अधिवक्ताओं के प्रति विनम्र व्यवहार के कारण उनकी कार्यशैली उत्कृष्ट रही, बदायूं के अधिवक्ता उन्हे भुला नहीं सकेगे।राधा रमन गुप्ता एडवोकेट, जफर अहमद एडवोकेट, कौशलेंद्र मोहन शर्मा एडवोकेट, मोहित कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने भी निवर्तमान जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम स्वरुप वैश्य एडवोकेट, नरसिंह प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, सुभाष चंद्र गुप्ता एडवोकेट, असरार अहमद सिद्दीकी एडवोकेट, ब्रजपाल सिंह एडवोकेट, अनुराग शर्मा एडवोकेट, सुभाष चंद्र सक्सेना एडवोकेट, राजीव सक्सेना एडवोकेट, सुनील सक्सेना एडवोकेट, शिसनेस सक्सेना एडवोकेट, प्रशांत शंखधार एडवोकेट, मधुकर शर्मा एडवोकेट, अंशुल गुप्ता एडवोकेट, राघव पाठक एडवोकेट, सुधीर मिश्रा एडवोकेट , सोना गुप्ता एडवोकेट, नितिन गुप्ता एडवोकेट, शब्बीर गाजी एडवोकेट, गौरव द्विवेदी एडवोकेट आदि सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।