सहसवान। आज पहले नवरात्रि को लेकर भक्तगण भारी संख्या में पूजा अर्चना करने माता रानी के मंदिर पर पहुंच कर श्रद्धा भाव से अपनी पूजा अर्चना कर जल अभिषेक करते हैं। इसी मार्ग लाइन से लगी मीट की दुकानें भी संचालित है। जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने नवरात्रि तक इस मार्ग पर मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह से कहा जिसको लेकर थाना प्रभारी ने सख्त हिदायत के साथ तत्काल खुली मीट की दुकानों को बंद कराया वही सख्त हिदायत के साथ कहा नवरात्रि तक कोई भी मीट की दुकान खुली नहीं दिख जाए नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए सभी लोग अपनी अपनी मीट की दुकानों को बंद रखेंगे जिससे माता रानी के मंदिर पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो वहीं थाना प्रभारी ने कहा ऐसे मार्ग पर कहीं भी मीट मद्रा की दुकानें संचालित हो उनको तत्काल वहां से हटा ले।




