शाहजहांपुर। जिले के अल्हागंज की है जहा नगर के मोहल्ला बगिया प्रथम निवासी राजवीर सिंह पुत्र बिरेंद्रपाल सिंह (35) भारतीय थल सेना में हवलदार के पद पर अखनूर जंबू में तैनात हैं। राजवीर सिंह की शादी 21 नबम्बर सन 2009 में यानी तेरह वर्ष पूर्व हुई थी। काफी इलाज के बाद भी उनकी पत्नी सीमा देवी (34) को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही थी। फौजी राजवीर सिंह और उनकी पत्नी इसको लेकर चिंतित रहने लगे । दोनों पति पत्नी देवी देवताओं से दुआएं और आर्शीवाद मांगने लगे। फौजी ने भी ईश्वर से कामना की भले ही पुत्री क्यों न हो लेकिन ईश्वर उन्हे संतान जरूर दे। ईश्वर की महरवानी से उनकी पत्नी सीमा गर्भवती हो गई और शनिवार को कन्या रूपी पुत्री को जन्म दिया । शादी के तेरह वर्ष बाद जन्मी कन्या की खुशी में फौजी फूले नहीं समाए। इतनी खुशी नजर आ रही थी कि पूरे मोहल्ले में अतिश्वाजी की आवाज से आसमान गूंज उठा। बिटिया के स्वागत में व्हीलर को सजाया गया । बरेली के निजी हॉस्पिटल से नगर में पहुंचते ही बिटिया रानी का बैंड बाजों के साथ नगर के बस स्टॉप से ही स्वागत किया गया। स्वागत में पूरा मोहल्ला बगिया नजर आ रहा था। बिटिया का स्वागत ऐसे किया जा रहा था जैसी किसी की बारात चढ़ रही हो। फौजी राजवीर सिंह सहित पूरा परिवार बैंड बाजे पर खुलकर नाचे। वहीं मोहल्ले के लोगों ने भी खुशियां मनाते हुए फौजी के परिवार को बिटिया के जन्म की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं फौजी ने पूरे मोहल्ले में मिष्ठान वितरित कर लोगों का मुंह मीठा कराया।