सहसवान। नहीं दे रहे हैं गायों पर प्रधान और सचिव ध्यान ग्राम वासियों ने बताया गौशाला में पानी भरा हुआ है जो आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं सही से देखा जाए तो गायों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं हैऔर उनको उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है ग्राम वासियों ने प्रधान और सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा सुबह को इनको इनके हाल पर छोड़ दिया जाता है शाम को आकर खड़ी हो जाती है ना खाने की व्यवस्था ना पानी की व्यवस्था वाह रे वाह जोगी जी तुम्हारे राज में प्रधान और सचिव कर रहे हैं खूब मनमानी कहावत है कब्र का हाल मुर्दा जानता है क्या किसी ने इन बेजुबान गायों का हाल जाना या उनके दर्द को समझा काश अगर समझ पाते तो यह चीज देखने को नहीं मिलती जो तड़प तड़प कर गाय और उनके बछड़े मर रहे हैं वर्तमान प्रधान सितारा बेगम पति मुमताज एवं सचिव विपिन कुमार जैसे लोग कब तक करेंगे बेजुबान गायों के साथ अन्याय क्या उत्तर प्रदेश योगीराज में ऐसा ही होता रहेगा उनके नाम के धन को मिल बैठ कर अधिकारी कर्मचारी बंदरबांट करते रहें और उनको लंबपी वायरस के चलते उनके हाल पर छोड़ दिया जाए*जरीफनगर से संद्प्रकाश की ख़ास रिपोर्ट*

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini