बदायूं, सहसवान। बताते चलें की मीना एक कार्टून पात्र है। वह बच्चों को शिक्षा एवं साफ-सफाई की सीख देती है। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित करती है। यूनीसेफ व सर्व शिक्षा अभियान के सहयोग से 24 सितंबर 2004 को मीना की दुनिया का प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू हुआ था। इसी आधार पर बेसिक के विद्यालयों में हर वर्ष 24 सितम्बर को मीना का बर्थ डे मनाया जाता है। इस क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर वि.क्षे. सहसवान जनपद बदायूँ पर मीना का जन्म दिन मनाया गया इस अवसर पर कक्षा 6 की बालिका नीतू ने मीना और छाया ,इच्छा,खुश्बू,प्रियंका ने उसकी सहेलियों के रूप में प्रस्तुति देकर विद्यालय के बच्चों को बालिका शिक्षा और सफाई के महत्व को बताया। सभी छात्र/छात्राओं ने मिलकर मीना के जन्म दिन को सेलीब्रेट किया एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जन्म दिन का आनंद लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनेग श्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं उन्होंने बच्चों का खूब उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने कहा कि मीना एक काल्पनिक पात्र है जो बालिका शिक्षा के लिए बहुत ही प्रेरणादायी है, इसके साथ ही सहायक अध्यापक दिनेश कुमार औरअनुदेशक मीनू यादव ने भी विचार व्यक्त किये।
*सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*