बदायूं। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास खण्ड मुख्यालय दातागंज एवं हाफ बे होम/लांग स्टे होम बिनावर में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किए गए।विकास खण्ड मुख्यालय दातागंज में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किए और इधर हाफ बे होम/ लांग स्टे होम बिनावर में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण प्रदान किए एवं पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किये।उपकरण वितरण कार्यक्रम में कुल 70 ट्राईसाइकिल, 12 स्मार्ट केन, 08 हियरिंग एड, 10 वैशाखी और 30 नवीन दिव्यांग पेंशन धारकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है। पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच निरंतर सेवा ही संगठन के भाव से कार्य कर रहे हैं। कितनी पार्टियां सरकारों में किसी ने भी दिव्यांगों के बारे में नहीं सोचा, कागजों पर बहुत कुछ हुआ पर हकीकत में कुछ भी नहीं उनको विकलांग कहकर बुलाया जाता था, विकलांग को समाज में लज्जित होना पड़ता था, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग नाम देकर उनका स्वाभिमान बढ़ाया है।सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अंत्योदय के विजन पर जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने कहा मोदी एवं योगी सरकार लगातार समाज के दबे, कुचले, शोषित और वंचित लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाकर उनके सपनों को साकार कर रही हैं।इस मौके पर संतोष कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम शिरोमणि उपजिलाधिकारी दातागंज प्रमोद कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह शिशुपाल शाक्य दिनेश कुमार सिंह अग्रवीर गुर्जर धर्मेंद्र गुप्ता अनूप गुप्ता राजीव तोमर सुबोध गुप्ता विजय सिंह विनोद अग्रवाल धीरेंद्र सिंह अशोक चौहान आदेश मिश्रा अनुभव उपाध्याय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।