प्रेस नोट 📜

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय बदायूँ के पर्यवेक्षण मे एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी दातागंज महोदय बदायूँ के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब की रोकथाम के तहत उ0नि0 राजीव सिंह राठी चौकी इंचार्ज म्याऊँ व उ0नि0 मुकेश कुमार मय हमराही फोर्स थाना अलपुर जनपद बदायूँ व आबकारी निरीक्षक श्री नीरज सिंह व आबकारी निरीक्षक श्री वाणी विनायक मय आबकारी टीम के द्वारा संयुक्त अभियान के तहत म्याऊँ चौकी पर चैकिंग की गयी तो दौराने चैकिंग अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक नं0 HR 68 9328 10 टायर जिसमें 1158 पेटी शराब 111 ACE WHISKY 200 ML  के पौवे कुल पोव्वे 52110 कुल 10422 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 6774300 रूयपे है बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 84/2021 धारा 420 भादवि  व 63/72 EX ACT  के तहत दि0 13.03.2021 को कार्यवाही करके निम्न अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त शराब को चण्डीगढ से अरूणाचल प्रदेश ले जा रहे थे। जिसका विवरण हैः -

*अभियुक्त 1. विजय कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी पिंजौर मोहल्ला बीटना रोड जे0पी0 स्कूल के पास थाना पिंजौर जनपद पंचकूला उम्र करीब 35 वर्ष

  1. जतिन शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निवासी मोहल्ला मेन बाजार कालका कुठालिया बिल्डिंग मकान नंबर 712/15 थाना कालका जिला पंचकूला हरियाणा
  2. सुनील कुमार पुत्र भीम बहादुर निवासी रथपुर कॉलोनी मकान नंबर 1418 बी थाना पिंजोर जिला पंचकुला हरियाणा अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है।
    • ओमप्रकाश गौतम
      प्रभारी निरीक्षक
      थाना अलापुर, बदायूँ