बदायूं, सहसवान। बताते चलें मोहल्ला क़ाज़ी चौकी से अंदर को आने वाले रोड पर और मोहल्ला पट्टी में 4 नंबर पर जाने वाले रोड पर बिजली के तार इतने नीचे हैं की बच्चों से भरी स्कूल की बसें इन तारों से छुलकर निकलती हैं। बस के हेल्पर को लकड़ी से तार को हटाना पड़ता है तब बस निकालते हैं। बस के ड्राइवर का कहना है अगर यह तार ऊंचे नहीं हुए तो हमें बस को अंदर लाना मुश्किल होगा और हमें बच्चों को बाहर हाईवे पर ही छोड़ना होगा जिसको लेकर बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं लटके हुए तारों को लेकर विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन यह ऐसा विभाग है जिसके कान पर कोई जूं नहीं रेंगती बच्चों के अभिभावकों का कहना है। हमें इन तारों को लेकर कोई भी घटना होने का डर सता रहा है। हम मांग करते हैं कि उप जिलाधिकारी सहसवान इसका संज्ञान लेकर बिजली विभाग को आदेश करें कि वह इन तारों को जल्द से जल्द ऊंचा कर दें क्योंकि यह बिजली विभाग शायद उनके ही आदेश का पालन कर सकता है। आम जनता की तो इस विभाग में कोई सुनने वाला नहीं है। सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*