बदायूं। जनपद में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से किसान और आम जनमानस के लिए आफत बन गई है जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है और कस्बा और गांव में सड़क और गलियां हो गई है पूरी तरीके से तालाब में तब्दील होगी है। आपको बता दें कि कस्बा कादरचौक में 2 दिन से हो रही बारिश से कश्यप मोहल्ला में बरसात का पानी घरों में घुस गया और उसके बाद गली और रोड पर पानी भर जाने के कारण लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया जिसको लेकर कश्यप समाज के लोग कादरचौक प्रधान दिनेश कुमार के पास पानी को लेकर अपनी समस्या बताने के लिए गए। जिस पर प्रधान दिनेश कुमार ने उनकी ना सुनते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर ग्रामीणों को अपने घर से भगाने के लिए कहा। ग्रामीणों ने बताया की प्रधान दिनेश कुमार ने कहा आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दिए हैं जिसेको आपने वोट दिए हैं आप उसके पास जाकर मदद मांगो वही आपके यहां का विकास करेगा। इसके बाद कश्यप समाज के लोग परेशान होकर विकासखंड कादरचौक पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्या ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कुमार को बताई। उन्होंने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा और उनको वहां से जाने के लिए कह दिया। कश्यप समाज के लोग परेशान होकर वापस अपने घर आ गए और पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। जब ग्रामीणों की समस्या उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि उनकी समस्या को नहीं सुनेगा तो वह अपनी समस्या किसे बताएंगे, जब सरकार द्वारा कुर्सियों पर बैठे नेता ही जनता की समस्या को अनदेखा कर रहे हैं तो वह अपनी शिकायत किन अधिकारियों से करें। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन से हो रही बारिश से गली में पानी भर गया और वह पानी हमारे घरों में जाकर भर रहा है जिससे हमारे जीवन अस्त व्यस्त हो गया। हमें छत पर रहकर अपनी समस्या हल करनी पड़ रही है। देखना यह है कि ऐसे प्रधान और ब्लॉक प्रमुख के ऊपर सरकार क्या कानूनी कार्रवाई करती है या सिर्फ दिखाने के लिए मामले को दबा देती है। यहां पर इन गरीब किसान लोगों की सुनने के लिए कोई भी नेता तैयार नहीं है तो उन लोगों को पानी में ही रह कर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है।
शिव प्रताप सिंह रिपोर्ट जिला बदायूं