बदायूं। उझानी से ट्रांसफर होने के बाद तीन दिन पहले मुंशी के बीच हुई मारपीट के मामले में महिला आरक्षी ने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया उझानी कोतवाली के मुंशी के साथ घटना महिला आरक्षी मुकदमे पर अड़ गयी। जिसके बाद प्रभारी एसएसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली उझानी कोतवाली पूर्व मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।सोमवार को कोतवाली में एक महिला सिपाही का पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए महिला सिपाही की मुंशी से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। पूरा मामला कोतवाली आफिस के सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं इस मामले की किसी सिपाही ने वीडियो भी बना ली। मामले की महिला सिपाही ने एसपी सिटी ने शिकायत की तो उन्होंने जांच शुरु कर दी। देर रात कोतवाली में हुई मारपीट की जांच करने पहुंचे सीओ उझानी शक्ति सिंह के जाने के बाद ही कोतवाली के मुंशी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं पूर्व में हुए ट्रांसफर को निरस्त करते हुए मारपीट की आरोपी महिला सिपाही को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था।इस मामले में शुक्रवार को महिला आरक्षी एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने स्कूटी की डिग्गी से पेट्रोल की बोतल निकालकर भीतर प्रवेश किया और अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की। इसी बीच यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद प्रभारी एसएसपी के सामने पेश किया।