सिलहरी, बदायूं। मुरादाबाद जाने बाले मार्ग पर बदायूं बाईपास पेट्रोल पंप के पास सड़क हुई गड्ढों में तब्दील एक छोटा हाथी फसने से लगभग तीन से चार घंटे ट्राफिक रहा बाधित। आइए हम आपको बताते चलें की लगभग एक डेढ़ महीने पहले से बदायूं बाईपास मैं गड्ढे होते चले आ रहे हैं जिसकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन आज मूसलाधार बारिश होने की वजह से रास्ता बिल्कुल बाधित हो गया। पक्का माल डालने की जगह उसमें कच्चा केवल कच्चा पत्थर ही भर दिया जिससे अपनी कमियां छुपाई जा सके जिसके चलते आज एक छोटा हाथी बदायूं से वजीरगंज की तरफ जा रहा था अचानक वह छोटा हाथी उस गड्ढे में अचानक फस गया। कच्चा पत्थर पड़ने की वजह से वह वही फस गया और ट्रैफिक लगभग तीन से चार घंटे तक बाधित रहा है। बीजेपी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इस गड्ढे पर किसी शासन प्रशासन या अन्य अधिकारी का का कोई ध्यान नहीं है। आखिरकार बीच रोड में गड्ढे होने की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।